Wednesday, December 23, 2015-8:35 PM
नई दिल्ली : मोबाइल फोन निर्माता कम्पनी जोलो ने अपने ब्लैक सीरीज के तहत ग्राहकों को रैम की धीमी रफ्तार से निजात देते हुए आज बैटरी की कम खपत के साथ दोगुनी डाटा ट्रांसफर रेट वाले 3 जीबी रैम (एलपीडीडीआर3) आधारित नया स्मार्टफोन ब्लैक 3 जीबी पेश किया है जिसकी कीमत 11999 रुपए है।
कम्पनी ने जारी बयान में बताया कि ब्लैक 3 जीबी ऑनलाइन मार्कीट प्लेस स्नैपडील पर उपलध होगा। इसकी अग्रिम बुकिंग आज रात 8 बजे से शुरू हो गई है जो 29 दिसम्बर तक जारी रहेगी। दूसरी पीढ़ी के 64 बिट 1.5Ghz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 ऑक्टाकोर प्रोसैसर वाले फोन में 16 जीबी इंटरनल मेमोरी है जिसे हाइब्रिड डुअल सिम तकनीक के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
इस तकनीक के तहत मोबाइल में 2 सिम स्लॉट है जिसमें से एक स्लॉट को सिम या एसडी कार्ड की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। उसने कहा कि सेल्फी और उच्च गुणवत्ता वाली फोटो के प्रति लोगों के बढ़ते क्रेज को ध्यान में रखते हुए इस 4जी एलटीई समर्थित फोन में 13 मेगापिक्सल (एमपी) और 2 एमपी क्षमता वाला डुअल रियल कैमरा और 5 एमपी का ऑटो फ्लैश फ्रंट कैमरा है। इसमें 401 पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई) डेंसिटी वाली 5.5 इंच की एचडी ओजीएस आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें 3200 एमएएच की बैटरी है।