आईफोन की बैटरी रिप्लेस करवाने से पहले पढ़े यह पूरी खबर

  • आईफोन की बैटरी रिप्लेस करवाने से पहले पढ़े यह पूरी खबर
You Are HereGadgets
Wednesday, January 3, 2018-6:26 PM

जालंधर : आईफोन में आ रही बैटरी बैकअप की समस्या के बाद एप्पल ने यूजर्स से माफी मांगते हुए बैटरी रिप्लेसमेंट के लिए लगने वाली कीमत में कटौती की थी। एप्पल ने रिप्लेसमेंट प्रोग्राम के तहत आईफोन 6 व नए मॉडल्स के लिए 79 डॉलर (लगभग 5000 रुपए) की कीमत वाली बैटरी को 29 डॉलर (लगभग 1850 रुपए) में रिप्लेस करने की बात कही थी। लेकिन अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि एप्पल आईफोन की बैटरी को रिप्लेस करने से पहले उस पर डायग्नोस्टिक टैस्ट कर रही है। अगर यूजर कम कीमत में बैटरी चाहते हैं तो पहले उनके फोन को इस डायग्नोस्टिक टैस्ट से गुजरना होगा तभी कम कीमत पर बैटरी मिलेगी।

 

क्या है डायग्नोस्टिक टैस्ट
एप्पल इस डायग्नोस्टिक टैस्ट के तहत बैटरी की जांच कर रही है। मैकरूमर्स की रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल बैटरी की क्षमता 80 प्रतिशत से नीचे होने पर ही बैटरी को बदल रही है और अगर बैटरी ठीक पाई जाती है तो कम्पनी बैटरी रिप्लेस करने से मना कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक रिप्लेसमेंट प्रोग्राम के तहत कुछ आईफोन यूजर्स को एप्पल स्टोर्स से नई बैटरी देने से इनकार किया गया है क्योंकि उनके आईफोन में लगी बैटरी की क्षमता बिल्कुल ठीक थी। 


Latest News