LG G4 और LG G4 Stylus की कीमत में भारी कटौती

  • LG G4 और LG G4 Stylus की कीमत में भारी कटौती
You Are HereGadgets
Friday, August 7, 2015-9:19 PM

जालंधर : LG ने भारत में अपने दो स्मार्टफोंस LG G4 और LG G4 Stylus स्मार्टफोन की कीमत में भारी कटौती की है। त्योहारों के सीजन से पहले LG G4 की कीमत 11 हजार रुपए जबकि G4 Stylus की कीमत करीब 4 हजार रुपए कम की गई है।

LG ने जून में G4 को 51 हजार रुपए में लांच किया था और अब इस स्मार्टफोन का लेदर ब्लैक वैरिएंट 45,000 और सेरामिक व्हाइट वैरिएंट 40 हजार रुपए में मिल रहा है। दूसरी तरफ पिछले महीने 24,990 रुपए में लांच किए गए G4 Stylus की कीमत 21 हजार रुपए कर दी गई है। 

LG मोबाइल्स इंडिया के मार्केटिंग हेड अमित गुजराल ने कहा, ''इस फेस्टिव सीजन में हम कस्टमर्स को खुश होने की एक और वजह देना चाहते थे। हमने अपने G4 और G4 Stylus स्मार्टफोन को मिले शानदार रिस्पॉन्स को देखते हुए इस कटौती का फैसला किया है। 

LG G4 :- डुअल सिम और डुअल LTE सपोर्ट वाले LG G4 Dual SIM (Dual LTE) के स्पेसिफिकेशन ऑरिजनल LG G4 के जैसे हैं बस फर्क अतिरिक्त सिम कार्ड स्लॉट का है। LG G4 में 5.5 इंच की क्वार्ड एचडी (1440 x 2560) IPS Quantum डिस्प्ले 538ppi के साथ, 1.8GHz क्वालकाम स्नैपड्रैगन 808 हैक्सा कोर प्रोसेसर, 3GB रैम, 32GB की इनबिल्ट स्टोरेज, 2TB तक माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट और 3000mAh की रीमूवेबल बैटरी दी गई है। f/1.8 लैंस वाला 16 मेगापिक्सल का रियर और f/2.0 लेंस वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। LG G4 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप (Android 5.1 Lollipop) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है जिसके ऊपर LG का नया UX 4.0 स्किन मौजूद है।

LG G4 Stylus में 258ppi वाली 5.7 इंच की HD (720x1280 pixels) IPS डिस्प्ले, 1GB रैम, 8GB की इनबिल्ट स्टोरेज, माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट, 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, 3000mAh की रीमूवेबल बैटरी, एंड्राइड 5.0 लॉलीपॉप के साथ LG UX 4.0 UI, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ 4.1, NFC, A-GPS, Glonass, माइक्रो-यूएसबी के लिए सपोर्ट मौजूद है। G4 Stylus स्मार्टफोन के 4G LTE वैरिएंट में 1.2GHz क्वालकाम स्नैपड्रैगन 400 प्रोसेसर व 3G वैरिएंट में 1.4GHz आॅक्टा कोर प्रोसेसर उपलब्ध है।


Latest News