बोस्टन डायनैमिक्स ने बनाया अब तक का सबसे फ्लैक्सिबल रोबोट (देखें वीडियो)

You Are Heretechnology
Sunday, November 19, 2017-3:51 PM

जालंधर : जापान की रोबोट निर्माता कम्पनी बोस्टन डायनैमिक्स ने अपने सबसे बेहतरीन फ्लैक्सिबल रोबोट का खुलासा किया है। इस रोबोट को पहली बार वीडियो के जरिए दिखाया गया है। इस रोबोट को खास तौर पर धीमी गति से चलने व किसी भी तरह की रुकावट को पार कर आगे निकलने के लिए बनाया गया है। इसे आसानी से जम्प और स्पिन करवाया जा सकता है। एटलस हुमनोइड नाम के इस रोबोट को लेकर बोस्टन डायनैमिक्स ने एक वीडियो भी जारी की है जिसमें इसकी फ्लैक्सीबिलटी को देखा जा सकता है। 

 

 

कम्पनी द्वारा जारी की गई वीडियो में इस 5 फुट 9 इंच साइज के रोबोट द्वारा रुकावटों को पार करते हुए आगे बढ़ते व जम्प करते दिखाया गया है। इस वीडियो के जारी होने के बाद एनगैजेट ने अपनी रिपोर्ट मे कहा है कि अगर इसे ओलंपिक में भेज दिया जाए तो यह गोल्ड मैडल तक जीत सकता है। 


Latest News