एप्पल को टक्कर देने की तैयारी में गूगल व अमेज़ान, तैयार करेंगी नए वायरलैस इयरपोड्स

  • एप्पल को टक्कर देने की तैयारी में गूगल व अमेज़ान, तैयार करेंगी नए वायरलैस इयरपोड्स
You Are HereGadgets
Friday, December 7, 2018-11:33 AM

गैजेट डैस्क: एप्पल द्वारा एयरपोड्स को लांच करने के बाद इन्हें पूरी दुनिया में काफी पसंद किया गया, लेकिन कीमत ज्यादा होने की वजह से भारतीय बाजार में इन्हें इतनी अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसी बात पर ध्यान देते हुए गूगल व अमेज़ान भी नए एयरपोड्स को लाने की तैयारी कर रही हैं। एनालिस्ट मिंग-ची कुओ ने जानकारी देते हुए बताया है कि गूगल और अमेज़ान एप्पल को टक्कर देने के लिए खुद के वायरलैस एयरपोड्स बना रही हैं। इन्हें 2019 की दूसरी छमाही में लांच किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ये दो कम्पनियां ही एप्पल की कड़ी प्रतिद्वंद्वी हैं क्योंकि गूगल का एंड्रॉयड ऑप्रेटिंग सिस्टम व अमेजान का अलेक्सा वॉयस असिस्टैंट पूरी दुनिया में मशहूर है।  

PunjabKesari

इन दोनों का मिलेगा सहयोग

क्यू द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक नए एयरपोड्स बनाने में दो कम्पनियां मदद करेंगी। इनमें से एक Goertek होगी, वहीं दूसरी का नाम Unitech है। ये दोनों गूगल और अमेजान के एयरपोड विकल्पों के लिए एकमात्र आपूर्तिकर्ता होंगी। आपको बता दें कि गूगल व अमेज़ान पहले से ही स्पीकर बिजनैस में मौजूद हैं। गूगल के होम स्पीकर व अमेज़ान के इको स्पीकर्स को पूरी दुनिया में काफी पसंद भी किया जाता है। हाल ही में गूगल ने अपने पिक्सल बड्स के साथ हैडफोन मार्कीट में एंट्री की है जिससे माना जा रहा है कि आने वाले समय में और भी बेहतरीन प्रोडक्ट्स लांच किए जाएंगे और इनकी कीमत एप्पल प्रोडक्ट्स से कम होगी।


Edited by:Hitesh

Latest News