हरियाणा में अब ड्रोन से की जाएगी ओवरलोडिड वाहनों की चैकिंग

  • हरियाणा में अब ड्रोन से की जाएगी ओवरलोडिड वाहनों की चैकिंग
You Are HereGadgets
Thursday, December 7, 2017-10:15 AM

जालंधर : अंतरराज्यीय सड़कों पर ओवरलोडिड वाहनों की चैकिंग करने के लिए हरियाणा सरकार ने अहम कदम उठाया है। सरकार ने घोषणा करते हुए कहा है कि अब ड्रोन्स के जरिए ओवरलोडिड वाहनों की चैकिंग की जाएगी। इसके लिए राज्य में सरकार ने अलग-अलग लोकेशन्स पर 18 चैक प्वाइंट्स को सैट किया है। जहां से ड्रोन व CCTV कैमरों की मदद से ओवरलोडिड वाहनों की जांच की जाएगी और नियम का उल्ल्घन करने पर ई-चालान जारी किया जाएगा। इस चैकिंग को सबसे पहले इसी महीने से करनाल-उत्तर प्रदेश सीमा से शुरू किया जाएगा। 

 

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया है कि ड्रोन से चैकिंग करने के लिए पुलिस और अन्य सरकारी विभागों से एक टीम बनाई जाएगी जो चौबीस घंटे यानी 8-8-8 की शिफ्ट में काम करेगी। इस ड्यूटी को मिनि-सचिवालय, करनाल में असाइन किया जाएगा। चैकिंग के दौरान हर कर्मचारी एक बैज लगाएगा जिस पर उसका नाम लिखा हुआ होगा इसके अलावा उसके पास आईडेंटटी कार्ड भी होगा। इस टीम को सुविधा पूर्वक काम करने के लिए वाहनों की व्यवस्था भी की जाएगी। सभी सैट की गई लोकेशन्स पर कैबिन्स लगाए जाएंगे जिनका खर्च राज्य परिवहन विभाग उठाएगा। 


Latest News