स्लो इंटरनैट स्पीड वाले देशों में ट्विटर पेश करेगी नई लाईट एप्प

  • स्लो इंटरनैट स्पीड वाले देशों में ट्विटर पेश करेगी नई लाईट एप्प
You Are HereGadgets
Sunday, September 24, 2017-3:31 PM

जालंधर : सोशल नैटवर्किंग सर्विस ट्विटर स्लो इंटरनैट स्पीड देने वाले देशों में नई लाइट एप्प को लॉन्च करने की तैयारी में है। ट्विटर ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि कुछ देश ऐसे हैं जहां इंटरनैट की स्पीड काफी स्लो है ऐसे में इन देशों में ट्विटर का उपयोग करने वाले यूजर्स को काफी दिक्कतें आ रही है। इसी लिए कम्पनी अब नई लाइट एप्प पेश करेगी जो स्लो इंटरनैट स्पीड पर भी आसानी से काम करेगी और इसे इंस्टाल करने में ज्यादा मैमरी की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।

 

 

ट्विटर ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस लाइट एप्प में डाटा सेवर मोड को एक्टीवेट किया गया होगा जो तस्वीरों और वीडियो को सीधे ही प्ले नहीं करेगा जिससे 70 प्रतिशत तक जाटा को बचाया जा सकेगा। ट्विटर की नई लाइट एप्प सिर्फ 3MB स्पेस में आसानी से इंस्टाल हो जाएगी यानी यूजर इसे किसी भी स्मार्टफोन में उपयोग में ला सकेंगे।


Latest News