दिल्ली में स्थापित की गई देश की पहली 5G प्रयोगशाला

  • दिल्ली में स्थापित की गई देश की पहली 5G प्रयोगशाला
You Are Heretelecom
Thursday, July 19, 2018-4:55 PM

जालंधर- भारत की पहली 5जी प्रयोगशाला को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने (आईआईटी) दिल्ली में स्थापित किया गया है। इसमें अत्याधुनिक 5जी उपकरणों का निर्माण, अनुसंधान किया जाएगा। आईआईटी-दिल्ली ने एक बयान में कहा, "आईआईटी-दिल्ली में 5जी उपकरणों के मानक स्थापित करने, अनुसंधान और निर्माण के क्षेत्र में भारत को प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करने के प्रयास के तहत 'मैसिव मीमो रेडियो' प्रयोगशाला स्थापित की गई है और इसका शुभारंभ 13 अप्रैल को होगा। भारत में यह अपने तरह की पहली प्रयोगशाला है।"

 

PunjabKesari

 

प्रोफेसर सैफ खान मोहम्मद

वहीं आईआईटी में 'मैसिव मल्टीपल इनपुट मल्टीपल आउटपुट (मीमो) प्रौद्योगिकी' पर अनुसंधान कर रहे प्रोफेसर सैफ खान मोहम्मद ने कहा कि यह हमारे शरीर के लिए हानिकारक विकिरण के उत्सर्जन को रोकने में मदद करेगा और इसके कारण न्यूनतम रेडियो हस्तक्षेप होगा, जिससे बेहतर संचार हो सकेगा।

 

PunjabKesari

 

इसके अलावा उन्होंने कहा, "भारत में ही अगर दूरसंचार उपकरण बनने लगेंगे तो दूर दराज के ग्रामीण यूजर्स को ब्रॉडबैंड कनेक्शन उपलब्ध कराया जा सकेगा।"


Edited by:Jeevan

Latest News