DELL ने पेश किए Inspiron 7000, Inspiron 5000 सीरीज के नए लैपटॉप

  • DELL ने पेश किए Inspiron 7000, Inspiron 5000 सीरीज के नए लैपटॉप
You Are HereWindows
Wednesday, August 29, 2018-4:59 PM

गैजेट डेस्क - अमरीकी कंपनी डेल ने मार्केट में Inspiron 7000 सीरीज के तहत 13 इंच, 15 इंच और 17 इंच के नए लैपटॉप लांच लांच किए हैं। इसमें Inspiron 14 5000 की कीमत $599.99 (करीब 42,300 रुपए) रखी गई है। Inspiron 7000 series के 13 इंच के लैपटॉप मॉडल की कीमत $879.99 (करीब 62,000 रुपए) और 15 इंच के स्क्रीन वेरिएंट की कीमत $849.99 (करीब 60,000 रुपए) से शुरू है। वहीं डेल के सबसे प्रीमियम लैपटॉप Dell Inspiron 17 7000 की कीमत $1,099.99 (करीब 78,000 रुपए) से शुरू है। बता देे कि ये सभी लैपटॉप 2 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। अाइए जानते हैं इन नए लैपटॉप्स के बारे में...

PunjabKesariInspiron 7000

इसमें XPS 13 लैपटॉप की तरह नैरो बेजल-सपोर्टिंग स्क्रीन दी गई है। व्यूइंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए यह डेल सीनेमा सॉफ्टवेयर को सपोर्ट करता है। इसके अलावा यह लैपटॉप सीनेमासाउंट ऑडियो सपोर्ट के साथ वेव्स MaxxAudio Pro को भी सपोर्ट करता है। यह लैपटॉप अमेजन एलेक्स असिस्टेंट को सपोर्ट करता है। 

PunjabKesariइस सीरिज के मॉडल्स में 4के स्क्रीन व फुल एचडी के साथ  Core i5-8265U or i7-8565U इंटेल प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा 13 इंच वेरिएंट वाले लैपटॉप में इंटेल ग्राफिक कार्ड दिया गया है। जबकि बाकी के दो वेरिएंट में 2 जीबी व 4 जीबी डेडिकेटिड मैमोरी के साथ Nvidia GeForce MX150 GPU दिया गया है।

PunjabKesari
Dell Inspiron 14 5000

वहीं Inspiron 5000  टू-इन-व लैपटॉप में 14 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसमें 8वें जनरेशन का Intel Core i5 or Core i7 दिया गया है। जबकि 7000 सीरीज में अतिरिक्त Core i3 प्रोसेसर वेरिएंट दिया गया है। 

PunjabKesari
इसके साथ ही यूजर्स को बेहतर ग्राफिक्स का एक्सपीरियंस देने लिए इसमें  2GB GDDR5 मैमोरी के साथ Nvidia GeForce MX130 कार्ड दिया गया है जो इसे काफी शानदार बना रहा है। 


Edited by:Jeevan

Latest News