बीमारी बताते ही एप्प बताएगा सस्ती दवा का नाम

  • बीमारी बताते ही एप्प बताएगा सस्ती दवा का नाम
You Are HereGadgets
Tuesday, June 28, 2016-1:36 PM

जालंधर - सरकार एक खास मोबाइल एप्प लाने जा रही है जिसमें बीमारी का नाम फीड करते ही आपको उस बीमारी में इस्तेमाल होने वाली दवाइयों और उनकी कीमत के बारे में जानकारी मिल जाएगी। ये दवाइयां आपके शहर में किन-किन लोकेशन पर मिलेंगी, इसकी डिटेल भी उपलब्ध होगी। इस एप्प के नाम के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। 

डिपार्टमेंट ऑफ फॉर्मास्युटिकल्स की बॉडी बीपीपीआई के सीईओ एमडी श्रीकुमार ने बताया कि यह मोबाइल एप्प प्रधानमंत्री जनऔषधि स्कीम के तहत डेवलप किया जा रहा है और अगस्त-सितंबर तक इस एप्प की सर्विस शुरू हो जाएगी, जिसे कोई भी अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड कर सकेगा। सरकार की योजना है कि जल्द से जल्द देश में सबको बेहतर क्वालिटी की सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराई जा सकें।
एप्प के फीचर्स - 
-इस एप्प के जरिए आप अलग-अलग दवाइयों या किसी खास बीमारी में इस्तेमाल होने वाली दवाइयों की लिस्ट देख सकेंगे।
-एप्प में आप सभी दवाइयों के दाम जान सकेंगे।
-जेनेरिक दवाइयों की तुलना में ब्रांडेड दवाइयों की कीमत कितनी है, इसकी डिटेल भी मिलेगी।
-कौन सी दवा किस कंपनी में बनती है, इस बात की जानकारी भी मिलेगी।
-एप्प की एक बड़ी खासियत यह है कि इसमें बीमारी के हिसाब से दवाइयों की जानकारी मिलेगी। इसके लिए मोबाइल एप्प पर एक ऑप्शन होगा, जहां जाकर आपको बीमारी का नाम लिखना होगा। इसके बाद उस बीमारी में इस्तेमाल होने वाली दवाइयों की लिस्ट आपको दिखने लगेगी।  
कहां मिलेगी दवा -
-इसके जरिए आपको यह भी पता चल जाएगा कि आपके आस-पास सबसे नजदीक कौन सा मेडिकल स्टोर है, जहां जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध हैं।
-सबसे पहले शहर फिर एरिया सेलेक्ट करना होगा, जिसके बाद उस एरिया में मौजूद स्टोर का एड्रेस दिखेगा।
-उस स्टोर का रजिस्टर्ड मोबाइन नंबर भी दिखेगा, जिससे आप उनसे संपर्क कर सकेंगे।
-वहां अगर कोई दवा मौजूद नहीं है तो इसकी जानकारी भी मिलेगी, जिससे आप किसी दूसरे स्टोर पर दवा सर्च कर सकेंगे।
दवा की डिटेल -
-आप यह जान सकेंगे कि जो दवा आप लेने जा रहे हैं, उसमें कौन सा सॉल्ट इस्तेमाल किया गया है।
-उस सॉल्ट वाली कौन सी दूसरी 5 ब्रांडेड दवाइयां मार्केट में हैं।
-जेनेरिक दवा की क्वालिटी किस तरह से उन ब्रांडेड दवाइयों की क्वालिटी की तरह की ही है।
-ये दवाइयां किन देशों में इस्तेमाल होती हैं, यह जानकारी भी मिलेगी।  
-एप्प पर आपकी डिटेल भी स्टोर होगी 
-एप्प डाउनलोड करते समय आपको अपनी पूरी डिटेल जैसे नाम, उम्र, लंबाई, वजन, आपको कोई बीमारी है या नहीं, लोकेशन आदि देनी होगी, जो एप्प में स्टोर कर ली जाएगी।
-एप्प के लिए आपकी अपनी लॉग-इन आईडी होगी।
-एप्प के जरिए आपको समय-समय पर किसी नई एक्टिविटी होने पर अपडेट किया जाएगा।
-जनऔषधि स्कीम के बारे में भी आपको जानकारी दी जाएगी। 
हिंदी और अंग्रेजी में होगी सुविधा -
-शुरूआत में मोबाइल एप्प हिंदी और अंग्रेजी दो भाषाओं में उपलब्ध होगी।
-बाद में कुछ और भाषाओं के साथ इसे डेवलप किया जाएगा।


Latest News