बेनेली ने पेश किया 302R बाइक का ABS वेरिएंट, जानें फीचर्स

  • बेनेली ने पेश किया 302R बाइक का ABS वेरिएंट, जानें फीचर्स
You Are HereBusiness
Sunday, September 17, 2017-3:22 PM

जालंधर- इतावली बाइक निर्माता कंपनी बेनेली ने इसी साल की शुरुआत में 302आर बाइक को लांच किया था। जानकारी के मुताबिक अब कंपनी ने भारत में इस बाइक का एबीएस यानी ऐंटी ब्रेकिंग सिस्टम से लैस वर्जन लांच किया है। इस नए बाइक वैरियंट की बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसकी डिलिवरी भी जल्द ही शुरू की जा सकती है। उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत के मौजूदा मॉडल के मुकबाले ज्यादा होगी। 

PunjabKesariइंजन

बेनेली 302आर बाइक में भी टीएनटी 300 बाइक वाला 300सीसी इंजन ट्विन सिलिंडर इंजन दिया गया है। इसकी मोटर 37 बीएचपी का पावर और 26.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करेगा। इस इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। फ्रंट वील में यूएसडी फोर्क्स और पिछले पहिए में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। 

PunjabKesariबता दें कि बेनेली टीएनटी 300 के मौजूदा मॉडल की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 3.03 लाख रुपए है। मौजूदा वित्त वर्ष के अंत तक बेनेली के लाइनअप में तीन मोटरसाइकल्स हैं। इन बाइक्स को फरवरी में आयोजित होने वाले ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया जा सकता है।


Latest News