Hyundai अगले साल तक पेश करगी अपनी नई ऑटोमैटिक कार

  • Hyundai अगले साल तक पेश करगी अपनी नई ऑटोमैटिक कार
You Are HereBusiness
Thursday, August 24, 2017-8:31 PM

जालंधरः दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी Hyundai इन दिनों खुद के ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) को डवलप कर रही है। खबरों की मानें तो आने वाले समय में यह ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन कंपनी की नई कार में मिलेगा, इस कार को इयॉन और ग्रैंड आई10 के बीच पोजिशन किया जाएगा। फिलहाल नई कार का नाम अभी तक सामने नहीं आया है। लेकिन कंपनी ने इस बात की पुष्टि की है कि वह जल्द ही अपनी इस नई कार को पेश करेगी। 

 

हुंडई मोटर्स इंडिया लि. के एमडी और सीइओ वाई के कू ने कहा है कि इस नई कार को कॉम्पैक्ट सेगमेंट में रखा जाएगा, हालांकि यह कंपनी की मौजूदा कॉम्पैक्ट कारों से ज्यादा बड़ी और ज्यादा चौड़ी होगी। इस कार में 3-सिलेंडर वाला 1.0 लीटर इंजन दिया जा सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह इंजन हुंडई इयॉन वाला होगा।

 

चर्चाएं हैं कि इस नई कार को लाने के पीछे हुंडई का मकसद टाटा टियागो, रेनो क्विड, मारूति सेलेरियो और वेगन-आर को टक्कर देना है, इन सभी कारों में पहले से ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। संभावना है कि इस साल के अंत तक मारूति भी नई सेलेरियो को यहां उतारेगी।
 


Latest News