1.5 लाख के पार हुई मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़्ज़ा की बिक्री

  • 1.5 लाख के पार हुई मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़्ज़ा की बिक्री
You Are HereBusiness
Sunday, August 6, 2017-6:58 PM

जालंधरः भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने पिछले साल 2016 के मार्च में भारतीय बाजार में सुजुकी विटारा ब्रेज़्ज़ा को पेश किया था। वहीं, अब कंपनी ने विटारा ब्रेज़ा की बिक्री में 1.5 लाख आकड़े को पार कर लिया है। यह कार ने खुद को भारत में टॉप एसयूवी के रूप में स्थान  दिया है, बताया जाता है की कम्पनी द्वारा 9 000 यूनिट हर महीने सेल की जाती हैं।  

मारुती विटारा ब्रेजा के फीचर्स की बात करे तो 89 बीएचपी, 1.3 लीटर डीडीआईएस डीजल इंजन में उपलब्ध है,साथ ही 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स में यह काफी प्रभावशाली है। इसकी तुलना में फोर्ड इकोस्पोर्ट में 2 पेट्रोल इंजन हैं - 110 बीएचपी 1.5 लीटर और 123 बीएचपी 1 लीटर ईकोबूसस्ट - और मैनुअल और ऑटोमेशन ट्रांसमिशन दोनों के साथ बाजार में मिल रही हैं।
 


Latest News