4000 रुपए से भी कम कीमत में मिलेगा यह 4जी स्मार्टफोन

  • 4000 रुपए से भी कम कीमत में मिलेगा यह 4जी स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Wednesday, August 16, 2017-5:20 PM

जालंधरः स्वाइप टेक्नॉलॉजिस ने 'स्वाइप एलिट 4G' नाम से एक नया अफॉर्डेबल स्मार्टफोन पेश किया है, जोकि 3,999 रूपए की कीमत के साथ पेश हुअा है। ये स्मार्टफोन ग्रे, ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन्स के साथ एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

फीचर की बात करें तो इसमें 5-इंच का HD IPS डिस्प्ले है जिसका रेज्योलेशन 1280 x 720 पिक्सल्स हैं। इसमें 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ माली-400MP GPU है। यह स्मार्टफोन पुराने एंड्रॉयड वर्जन मार्शमैलो 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 64GB तक बढ़ाया जा सकता है।
 
कैमरे की बात करें तो 8-मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा LED फ्लैश के साथ है और फ्रंट के लिए 5-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, 4G LTE, GPS, वाई-फाई और माइक्रो USB पोर्ट है। फोन  को पावर देने के लिए इसमें 2500 mAh की बैटरी दी गई है।  


Latest News