एयरटैल ने कार्बन के साथ की साझेदारी, 1399 रुपए में मिलेगा 4जी स्मार्टफोन

  • एयरटैल ने कार्बन के साथ की साझेदारी, 1399 रुपए में मिलेगा 4जी स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Wednesday, October 11, 2017-5:06 PM

जालंधर : रिलायंस की तरफ से जियोफोन को लॉन्च करने के बाद बाकी की टैलिकॉम कम्पनियां भी मोबाइल बाज़ार में कदम रखने की तैयारी में जुटी हुई हैं। पिछले काफी समय से खबरें थी कि जियो के फीचर फोन को टक्कर देने के लिए टैलिकॉम कम्पनी एयरटैल 4जी फोन को लॉन्च कर सकती है। एयरटैल ने मोबाइल फोन निर्माता कम्पनी कार्बन के साथ साझेदारी कर भारत में कार्बन ए40 इंडियन स्मार्टफोन पर ऑफर पेश किया है। आपको बता दें कि कार्बन का ए40 इंडियन स्मार्टफोन पहले से ही बाज़ार में उपलब्ध है और इसे 2,899 रुपए कीमत में बेचा जा रहा है। अब एयरटैल ने इस फोन के साथ स्कीम निकाली है जिसके तहत यह फोन ग्राहको को 1,399 रुपए में पड़ेगा। 

 

इस स्कीम के अंतर्गत हैंडसेट को खरीदने के लिए ग्राहकों को 2899 रुपए देने होंगे। इसके बाद ग्राहक को अगले 36 महीने तक एयरटेल नेटवर्क पर 169 रुपए वाले प्लान का रीचार्ज करवाना होगा। रीचार्ज के 18 महीने बीतने के बाद यूज़र को 500 रुपए का कैशबैक मिलेगा। इसी तरह 36 महीने पूरे होने पर आपको 1000 रुपए कैशबैक के तौर पर दिए जाएंगे। इस प्लान के तहत यह फोन आपको सिर्फ 1,399 रुपए में पड़ेगा। खास बात यह है कि कैशबैक पाने के लिए जियोफोन की तरह आपको हैंडसेट वापस लौटाने की भी जरूरत नहीं होगी और यह पेमेंट यूजर के एयरटैल अकाउट में अपने आप जमा हो जाएगी।

169 रुपए वाले प्लान में मिलेगा यह ऑफर
इस 169 रुपए वाले प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी। इसमें हर रोज़ 512 एमबी 4जी डाटा मिलेगा। इसके साथ ही यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जाएगी। 

 

कार्बन ए40 इंडियन स्मार्टफोन के फीचर

डिस्प्ले 4 इंच WVGA टच स्क्रीन 
प्रोसैसर 1.3 गीगाहर्ट्ज़
रैम 1 जीबी
स्टोरेज 8 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज 32 जीबी
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 7.0 नॉगट
कैमरा 2 मेगापिक्सल (रियर),  0.3 मेगापिक्सल (फ्रंट)
कनैक्टिविटी
 
4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस 

 


Latest News