एप्पल ने अपने iPhone और iPad के लिए जारी किया iOS 11.2.5 अपडेट

  • एप्पल ने अपने iPhone और iPad के लिए जारी किया iOS 11.2.5 अपडेट
You Are HereGadgets
Wednesday, January 24, 2018-5:16 PM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी एप्पल ने अपने iPhone और iPad के लिए iOS 11.2.5 अपडेट को जारी कर दिया है। iOS 11.2.5 वर्जन होमपॉड को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही कंपनी ने WatchOS 4.2.2 और tvOS 11.2.5 अपडेट को भी जारी किया है।

 

यदि आप किसी iOS 11 के कम्पेटिबल डिवाइस पर हैं, तो आपको Settings -> General -> Software Update और मैन्युअल रूप से iOS 11.2.5 इंस्टॉल कर सकते हैं। यह सुनिश्चित करें कि आपका डिवाइस चार्जिंग के लिए प्लग-इन रहे और वाई-फाई से कनेक्ट हैं। इस अपडेट का साइज लगभग 170एमबी है।

 

iOS 11.2.5 में दिए जाने वाले फीचर्स की बात करें तो इसके साथ आपके iPhone में एक खास फीचर भी जुड़ेगा जो Siri आधारित है। अब Siri न्यूज पढ़ सकती है। हालांकि यह फीचर अभी के लिए अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के लिए ही है। दूसरे फीचर की बात करें तो इसमें HomePod का भी सपोर्ट दिया गया है। 
 


Latest News