बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ Fujifilm X-E3 डिजिटल कैमरा

  • बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ Fujifilm X-E3 डिजिटल कैमरा
You Are HereGadgets
Wednesday, November 8, 2017-1:55 PM

जालंधरः जापान की मल्टीनेशनल कंपनी Fujifilm ने पिछले महीने अपने नए डिजिटल कैमरे को X-E3 के नाम से लांच किया है, जिसकी शुरूआती कीमत कंपनी ने  70,999 रुपए रखी है। वहीं, अब यह कैमरा एक्सक्लूसिव रूप से अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुका है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह कैमरा ब्लैक और सिल्वर कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।

 

फूजीफिल्म X-E3 के स्पेसिफिकेशंस
 
कैमरा 24.3-मेगापिक्सल APS-C साइज्ड X-TransTM CMOS III सेंसर और X-प्रोसेसर प्रो इमेज प्रोसेसिंग इंजन कॉम्बिनेशन के साथ लैस है। इस मिररलैस कैमरे से 5fps के साथ लाइव-व्यू शूटिंग की जा सकती है और इसमें 0.006 सेकेंड स्पीड के साथ तेजी से ऑटोफोकस करने की क्षमता है। 


 
इसके अलावा यह कैमरा फुल HD और 30fps से 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।  इसमें वीडियो आउटपुट के लिए HDMI पोर्ट की भी सुविधा है, वहीं ऑडियो इनपुट के लिए यूजर को बाहरी माइक्रोफोन का इस्तेमाल करना होगा। फूजीफिल्म X-E3 में 3-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले है, जिसके जरिए स्मार्टफोन की तरह इसके डिस्प्ले पर टैप करके भी फोकस किया जा सकता है।


Latest News