हुंडई ने मॉडर्न प्रीमियम डायरैक्शन के तहत ब्रांड पावर में की भरपूर बढ़ौतरी

  • हुंडई ने मॉडर्न प्रीमियम डायरैक्शन के तहत ब्रांड पावर में की भरपूर बढ़ौतरी
You Are HereGadgets
Sunday, April 22, 2018-2:28 PM

जालंधरः हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने जबसे कारोबार आरंभ किया है, इसमें मॉडर्न प्रीमियम ब्रांड की डायरैक्शन के तहत अपनी ब्रांड पावर में महत्तवपूर्ण उन्नति कर देशभर में पैसेंजर कारों के निमार्ण में नियार्त के क्षेत्र में सबसे बड़ी छलांग लगाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इसने अपने ग्राहकों में प्रीमियम के ऑफर के लिए जागृति व प्राथमिकता में बेमिसाल प्रगति दिखाई है।

 

एच.एम.आई.एल.केएम.डी. एवं सी.ई.ओ. वाई.के. कू ने बताया कि सबसे ज्यादा लोकप्रियता और विश्लसनीय ब्रांड क रुप में ब्रांड पावर में बहुत बड़ा मोर्चा मार लिया है। यह खुशी की बात है कि भारत में ब्रांड पावर इंडैक्स में 2016 में 77 प्रतिशत और जागृति वर्ष 2017 में 80 प्रतिशत बढ़ौतरी हुई है, जबकि री-परचेज की दर 3.2 प्रतिशत से बढ़कर 76.2 प्रतिशत पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि अब हमने अपने ग्राहकों के लिे बढ़िया किस्म की कारें और विश्व स्तरीय बिक्री सेवाएं पैदा करके अपने वचन को और मजबूत किया है। इसके परिणाम स्वरुप इंडिया कस्टमर सर्विस इंडैक्स स्टडी 2017 की जे.डी. पावर में पहला रैंक प्राप्त कर लिया है। इसमें हमारे ग्राहकों में भारतीय बाजार में हुंडई ब्रांड विश्वास की एक सच्ची झलक मिल गई है।

 

 


Latest News