महिंद्रा और फोर्ड मिलकर बनाएंगे सस्‍ती एसयूवी और इलेक्ट्रिक कार

  • महिंद्रा और फोर्ड मिलकर बनाएंगे सस्‍ती एसयूवी और इलेक्ट्रिक कार
You Are HereGadgets
Saturday, March 24, 2018-5:46 PM

जालंधर- वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा और अमरीकी कार कंपनी फोर्ड ने इसे लेकर के करार किया है। जिसके तहत दोनो कंपनियां मिलकर  एसयूवी और इलेक्ट्रिक कार का निर्माण करेंगी। वहीं दोनों कंपनियां भारत के अलावा अन्य डेवलपिंग मार्केट को ध्यान में रखते हुए गाड़ियों के नए मॉडल निकालने पर काम करेंगी। इस पार्टनरशिप में सबसे पहले फोर्ड और महिंद्रा एक मिड साइज की एसयूवी को बनाएंगे जिसको दोनों कंपनियां अपने-अपने ब्रांड नेम के साथ बेचेंगी।

 

फोर्ड के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और प्रेसिडेंट -ग्लोबल मार्केट, जिम फारले ने कहा, कि हमने ग्राहकों की बातों को सुना और इस पार्टनरशिप का अहम् उद्देश्य भविष्य की जरूरतें पूरी करना है। हम SUV और इलेक्ट्रिक वाहनों पर ज्यादा फोकस करेंगे।

 

वहीं दोनों कंपनियों की टीम अगले तीन साल तक एक साथ काम करेंगी, जिसके बाद आगे की संभावनाओं पर नजर रखी जाएगी। इस करार से दोनों कंपनियों के ब्रांड पर किसी तरह का कोई असर नहीं पड़ेगा। बल्कि टेक्नोलॉजी के मामले में दोनों कंपनियां एक दूसरे की मदद से कार मार्केट में एक प्रमुख पोजिशन हासिल करने की कोशिश करेंगी


Latest News