15Mbps इंटरनैट कनैक्शन पर 4K वीडियो चलाएगा नया Apple TV : रिपोर्ट

  • 15Mbps इंटरनैट कनैक्शन पर 4K वीडियो चलाएगा नया Apple TV : रिपोर्ट
You Are HereGadgets
Tuesday, September 12, 2017-2:39 PM

जालंधर : अपने आईफोन को लेकर दुनिया भर में जानी जाने वाली कम्पनी एप्पल आज नया नैक्स्ट जनरेशन आईफोन लॉन्च करने वाली है। आईफोन के साथ कम्पनी नए अपग्रेडिड एप्पल टीवी को भी पेश करेगी। जानकारी के मुताबिक नया एप्पल टीवी 15Mbps की स्पीड पर 4K वीडियो की लाइव स्ट्रीमिंग करेगा। डिवेलपर स्टीव ट्राउटन स्मिथ ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कहा है कि नए एप्पल टीवी पर यूजर 15 एमबीपीएस की स्पीड से 4K वीडियो देख सकेंगे लेकिन अगीर स्पीड इससे कम हुई तो कनैक्शन टूट जाएगा। नया एप्पल टीवी 3जी.बी रैम से लैस होगा और 3-कोर A10 फ्यूज़न CPU की मदद से 4K वीडियो को स्मूथली स्ट्रीम करने में मदद करेगा।

 

 

उल्लेखनीय है कि नए आईफोन के लॉन्च होने से पहले ही लोग आईफोन स्टोर्स के सामने पहुंचना शुरू हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले लूक होपवेल नामक एडिटर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें सिडनी के एप्पल स्टोर के सामने लोग खड़े दिख रहे हैं।

PunjabKesari


Latest News