Paytm में हुआ बड़ा बदलाव, जानें डिटेल्स

  • Paytm में हुआ बड़ा बदलाव, जानें डिटेल्स
You Are HereGadgets
Saturday, January 20, 2018-11:00 AM

जालंधर- ई-वॉलिट कंपनी पेटीएम ने पेटीएम केश को रोलआउट कर दिया है जिसमें अब अापको शॉपिंग या ट्रांजेक्शन करने के दौरान कैशबैक को वापस से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने की अनुमति नहीं मिलेगी। इसके साथ ही आप दूसरे पेटीएम यूजर्स के भी सेंड नहीं कर सकते है। यह नया फीचर दोनों iOS और एंड्राइड यूजर्स के लिए शुरू किया गया है। यह फीचर आपके पासबुक सेक्शन में एप्प के लेटेस्ट वर्जन पर दिखाई देगा।

 

वहीं अब से यदि आप पेटीएम का इस्तेमाल ट्रांजेक्शन के लिए करते हैं, तो आपका कैशबैक अमाउंट एक समर्पित ‘पेटीम कैश’ टैब में डिसप्ले होगा। प्रत्येक पेटीएम कैश का मूल्य 1 रुपए है और इसके साथ ही इसकी कोई भी एक्सपायरी डेट नहीं हैं। बताया जा रहा है कि इस बदलाव से पेटीएम के लिए ट्रांजेक्शन के मूल्य में वृद्धि होगा और इससे कैशबैक का दुरुपयोग भी कम होगा। 


Latest News