भारत में जल्द लांच होगी ABS से लैस रॉयल एनफील्ड बुलेट

  • भारत में जल्द लांच होगी ABS से लैस रॉयल एनफील्ड बुलेट
You Are HereGadgets
Friday, March 30, 2018-5:34 PM

जालंधर- दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपनी मोटरसाइकल्स को अपग्रेड करने में लगी हुई है। इस बीच खबर आ रही है कि रॉयल एनफील्ड बुलेट कंपनी की पहली ऐसी मोटरसाइकल होने वाली है जिसे एबीएस से अपग्रेड किया जाएगा। रॉयल एनफील्ड की बुलेट रेंज में बुलेट 500, बुलेट 350, बुलेट ईएस शामिल हैं। इसके अलावा एबीएस तकनीक को आने वाले दिनो में रॉयल एनफील्ड के कुछ अन्य मॉडल्स में भी जोड़ा जाएगा। जिसमें थंडरबर्ड और हिमालयन शामिल हैं।

 

एबीएस तकनीक 

इसे एंटी स्किड ब्रेकिंग सिस्टम भी कहते हैं और इसका मुख्य काम फिसलन वाली सतह पर गाड़ी को रोकने वाली दूरी को कम करना होता है। इससे गाड़ी की सुरक्षित ड्राइविंग सुनिश्चित होती है। गाड़ी में ABS होने से अचानक ब्रेक लगाने पर अनियंत्रित नहीं होती और दुर्घटना की आशंका कम या काफी हद तक खत्म हो जाती है।

 

बता दें कि भारत सरकार ने दोपहिया वाहनों में एबीएस या सीबीएस को बतौर स्टैंडर्ड फीचर दिया जाना अनिवार्य कर दिया है। जो बाइक या स्कूटर्स पहले से बिक रहे हैं, उन्हें भी एबीएस से अपग्रेड किया जाना है।


Latest News