28 फरवरी को Royal Enfield लांच करेगी अपनी ये दो बाइक्स

  • 28 फरवरी को Royal Enfield लांच करेगी अपनी ये दो बाइक्स
You Are HereGadgets
Saturday, February 24, 2018-5:03 PM

जालंधर- प्रसिद्व बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड की Thunderbird 350X और Thunderbird 500X बाइक्स की लॉन्चिंग डेट का खुलासा हो गया है। ये बाइक्स नए फीचर्स और नए इक्युपमेंट के साथ मार्केट में आएंगी। कंपनी इसे चार कलर्स में पेश करेगी जोकि रेड, यलो, ब्लू और व्हाइट है।वहीं रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अपनी इन दोनों बाइक्स को 28 फरवरी 2018 को भारत में लांच करेगी।

 

PunjabKesari

 

कीमत 

इन दोनों बाइक्स की कीमतों की बात करें तो Thunderbird 350 की एक्स-शोरूम कीमत 1.57 लाख रुपए और Thunderbird 500 की कीमत 2.03 लाख रुपए थी। माना जा रहा है कि Royal Enfield Thunderbird 500X की संभावित कीमत 1.95 से 2 लाख रुपए (एक्स शोरूम) के बीच हो सकती है।

 

PunjabKesari

 

फीचर्स 

Royal Enfield Thunderbird 500X एक क्रूजर बाइक है और इस बाइक का फ्यूल लीक्ड तस्वीर में फ्यूल टैंक ब्लू दिख रहा है। बाइक में 499cc का इंजन होगा जो 27 bhp जो 5,250 rpm और 4000 rpm टॉर्क जेनरेट करता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस बाइक का इंजन Thunderbird 500 जैसा ही होने की संभावना है। इसमें भी सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन होगा।

 

PunjabKesari

 

इसके अलावा नए Thunderbird X रेंज में ट्युबेलेस टायर्स के साथ ब्लैक एलॉय व्हील्स और स्टैण्डर्ड मॉडल के सिल्वर के मुकाबले इसमें इंजन को मैट ब्लैक फिनिशिंग दी गई है। स्टैण्डर्ड Thunderbird की ही तरह इसमें भी सेम LED डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ हेडलैंप और LED टेल लाइट्स लगाए गए हैं।


Latest News