ये हैं भारत की 1000CC वाली तीन सुपर स्पोर्ट बाइक्स, जानें कीमत

  • ये हैं भारत की 1000CC वाली तीन सुपर स्पोर्ट बाइक्स, जानें कीमत
You Are HereGadgets
Saturday, September 16, 2017-4:25 PM

जालंधरः भारत में ज्यादातर टू-व्हीलर्स निर्माता कंपनियां हर सेगमेंट की स्पोर्ट्स बाइक बनाने में जुटी हुई हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि देश में हर कोई स्पोर्ट्स बाइक का शौकीन होता जा रहा है। आज हम आपको अपनी खबर में ऐसी तीन सुपर स्पोर्ट बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें 1000CC का इंजन लगा है और भारतीय सड़कों पर इन्हें शायद ही देखा हो।

 

1. कावासाकी निंजा H2 -

इंजन की बात करें तो इसमें 998CC, लिक्विड कूल्ड सुपरचार्ज्ड इन-लाइन फोर-सिलेंडर इंजन लगा है। यह इंजन 197bhp की पावर और 134Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक का इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसकी कीमत 29,10,000 रुपए है। 

2. BMW S1000 RR -

बीएमडब्ल्यू एस1000 आरआर में भले ही सुपरचार्ज्ड इंजन न दिया गया हो लेकिन इसमें निंजा एच2 वाली सभी टेक्नोलॉजी दी गई हैं। इस बाइक में 999CC, लिक्विड-कूल्ड, इन-लाइन फोर-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 193bhp की पावर और 112Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 6 स्पीड गियरबॉक्स वाली यह बाइक 17 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस बाइक की टॉप स्पीड 303km है। इसकी कीमत 27,55,446 रुपए है। 

3. अप्रिलिया RSV4 RF -

इसमें 999CC, लिक्विड-कूल्ड वी4 इंजन लगा हुआ है। यह इंजन 198bhp की पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस इस बाइक की टॉप स्पीड 300 किमी प्रति घंटा है। इसकी कीमंत 26,83,560 रुपए है। 
 


Latest News