सस्ते हुए सैमसंग गैलेक्सी J-सीरीज के ये दो स्मार्टफोन्स

  • सस्ते हुए सैमसंग गैलेक्सी J-सीरीज के ये दो स्मार्टफोन्स
You Are HereGadgets
Saturday, June 9, 2018-11:40 AM

जालंधरः दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने दो स्मार्टफोन्स की कीमत में कटौती की है, जिनमें गैलेक्सी J2 (2018) और गैलेक्सी J2 (2017) मॉडल्स शामिल है। बता दें कि कंपनी ने गैलेक्सी J2 (2018) स्मार्टफोन को इस साल अप्रैल महीने में 8190 रुपए कीमत के साथ भारत में पेश किया था। लेकिन अब दो महीने बाद ही इसकी कीमत में कटौती कर दी है, जिसके बाद इस फोन की कीमत 7,690 रुपए रह गई है। 

 

वहीं, सैमसंग गैलेक्सी J2 (2017) की कीमत में भी इस साल फरवरी महीने में कटौती हुई थी जिसके बाद यह 6,590 रुपए में उपलब्ध था। लेकिन अब फिर से कीमत में कटौती के बाद इसकी नई कीमत 6,190 रुपए हो गई है।

 

गैलेक्सी J2 (2018) 

 

PunjabKesari

 

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5-इंच की qHD सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है। यह स्मार्टफोन 1.4 गीगाहर्टज़ क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर पर आधारित है। इस फोन में 2 जीबी रैम व 16 जीबी की इंटरनल स्टोरज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 

 

फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है और सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। दोनों कैमरों में एलईडी फ्लैश सपोर्ट दिया गया है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें 2600 एमएएच की बैटरी मौजूद है। वहीं, कनेक्टिविटी की बात करें तो सैमसंग के इस बजट स्मार्टफोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 801.11 बी/जी/एन, ब्लूटुथ 4.2, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो-यूएसबी 2.0 जैसे फ़ीचर दिए गए हैं।

 

गैलेक्सी J2 (2017) 

 

PunjabKesari

 

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है। यह स्मार्टफोन 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर एक्सीनॉस प्रोसेसर पर आधारित है। इस फोन में 1 जीबी रैम व 8 जीबी की इंटरनल स्टोरज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 

 

फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है और सेल्फी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। दोनों कैमरों में एलईडी फ्लैश सपोर्ट दिया गया है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें 2000 एमएएच की बैटरी मौजूद है। वहीं, कनेक्टिविटी की बात करें तो सैमसंग के इस बजट स्मार्टफोन में 4जी, जीपीआरएस/ एज, 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटुथ 4.1, जीपीएस, ग्लोनास और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फ़ीचर दिए गए हैं।

 

 

 

 


Latest News