60 मीटर की दूरी से हार्ट रेट को मॉनिटर करेगा यह ड्रोन

  • 60 मीटर की दूरी से हार्ट रेट को मॉनिटर करेगा यह ड्रोन
You Are HereGadgets
Saturday, March 10, 2018-3:33 PM

जालंधर- टैक्नोलॉजी के इस युग में कई तरह के ड्रोन विकसित किए जा रहे हैं और टैक कंपनिया इनमें कई तरह की अाधुनिक तकनीक को शामिल कर रही हैं। वहीं इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के रिसर्चर्स ने एक ऐसा ड्रोन विकसित किया है जो किसी व्यक्ति की सांसों और हार्ट रेट को 60 मीटर दूर से मॉनिटर कर सकता है। यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ ऑस्ट्रेलिया के जवान चहल की अध्यक्षता में की गई इस रिसर्च में दिखाया गया कि ड्रोन व्यक्ति की हार्ट रेट और पल्स को काउंट कर सकता है।

 

दुर्घटनाओं के समय अाएगा काम 

इसके अलावा ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन को बताया, 'आपदा की स्थिति में आपको देखना होता है कि जो व्यक्ति जिंदा है उसे पहले बचाया जाए। इस ड्रोन की मदद से जीवित व्यक्ति की पहचान कर उसे तुरंत मदद पहुंचाई जा सकती है। 

 

फेशल रिकग्निशन तकनीक 

इस ड्रोन में कुछ सॉफ्टवेअर फेशल रिकग्निशन की मदद से कुछ सीढ़ियां चढ़ने के बाद व्यक्तियों की हार्ट रेट गिन सकते हैं।' इन ड्रोन्स को ऑस्ट्रेलियन डिफेंस फोर्स के साथ मिलकर तैयार किया गया हो ताकि इसे आपदा की स्थिति में इस्तेमाल किया जा सके।
 


Latest News