आपकी सुरक्षा करेगा मोबाइल फोन में दिया गया 9 नम्बर

  • आपकी सुरक्षा करेगा मोबाइल फोन में दिया गया 9 नम्बर
You Are HereGadgets
Tuesday, December 29, 2015-8:46 PM

जालंधर : अब तक टैक्नोलॉजी ने मानव सुरक्षा के लिए कई तरह के सिक्योरिटी एप्स तैयार किए हैं जो समय-समय पर सुरक्षा उपलब्ध करवाते हैं। इसी तरह मार्च महीने की शुरुआत में एक ओर सिक्योरिटी व्यवस्था शुरू होने जा रही है जिससे 9 नंबर को देर तक दबा कर रखने से आपका फोन तुरंत पुलिस और आपके किसी भी नजदीकी रिश्तेदार को अलर्ट भेज देगा। यह अलर्ट मुसीबत समय पर आपकी जगह की जानकारी भी उपलब्ध करवाएगा।

इसका फैसला हाल ही में सर्विस प्रोवाइडर और मोबायल फोन निर्माताओं के साथ हुई एक मीटिंग में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की मुखी मेनिका गांधी की तरफ से लिया गया है। इसमें किसी अलग तरह का कोई बटन या किसी एप का प्रयोग नहीं होगा और जो पहले से ही मोबाइल फोन का प्रयोग कर रहे हैं उनके लिए टेलीकाॅम की तरफ से अपग्रेड भी दिया जाएगा। अपग्रेड को फोन अनुसार इस तरह तैयार किया गया है जिससे 9 नंबर को जितनी बार भी दबाया जाएगा वह हर बार ही पुलिस और आपके मजदीकी रिश्तेदार को अलर्ट भेज दवेगा।