Monday, January 11, 2016-6:04 PM
जालंधर: एंड्रॉयड यूजर्स के लिए प्ले स्टोर पर कई तरह की एप्स उपलब्ध की गई है जो इमेज में सुधार कर इफेक्ट्स आदि देती है। लेकिन आपने कभी सोचा है कि आइफोन 6S के कैमरा फीचर्स को भी आप अपने सामान्य एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर यूज़ कर सकते हैं जी हां अब एक ऐसी एप बनाई गई है जो आइफोन 6S के कैमरा फीचर्स को आपके फोन में अवेलेबल कर देगी।
इस नई एप का नाम Camera MX रखा गया है जिसे ऐपिक लैब कारपोरेशन ने डेवलप्ड किया है। इस एप से आप शर्पर फोटोज और वीडियोज़ आदि को कैप्चर कर सकते है और यह एप यूनिक लाइव इफेक्ट्स आदि भी देती है।
खास बात यह है कि इस एप में Iphone 6s के एनिमेटेड लाइव शॉट, शॉट द पोस्ट, इज़ी पोस्ट एडिटिंग, फ़ास्ट फोटो मैनेजमेंट और सिंपल शेयरिंग आदि फीचर्स को शामिल किया गया हैं। इस एप के मेमोरी साइज़ की बात करें तो इसे 22MB रखा गया है, आप इसे प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर यूज़ कर सकते हैं।