क्रोमबुक में आएगा यह काम का फीचर, यूजर्स चला सकेंगे मोबाइल एप्स

  • क्रोमबुक में आएगा यह काम का फीचर, यूजर्स चला सकेंगे मोबाइल एप्स
You Are HereGadgets
Monday, April 25, 2016-12:23 PM

जालंधर : लगता है कि गूगल अपने मोबाइल आॅप्रेटिंग सिस्टम एंड्राॅयड और क्रोम ओएस को एक साथ जोड़ने की तैयारी कर रहा है। ऐसा इसलिए है जिससे क्रोम यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से एंड्राॅयड एप्स को इंस्टाॅल कर सकेंगे। रेडिट यूजर की रिपोर्ट के मुताबिक क्रोमबुक्स में चलने वाले क्रोम ओएस वर्जन 51 में इनेबल एंड्राॅयड एप्स का बाॅक्स देखा गया है। यह आॅप्शन जल्द ही दिखना बंद हो गया लेकिन क्रोम ओएस सोर्स कोर्ड में इस बारे में पता चला है।

क्रोम ओएस का यह स्पैशल वर्जन फिलहाल डिवैल्पर वर्जन के लिए ही है लेकिन अगले महीने होने वाली गूगल की आई/ओ कांफ्रैंस में इस बारे में जानकारी मिल सकती है। क्रोम ओएस में एंड्राॅयड एप्स चलने से यूजर्स लाखों एप्स और गेम्स को अपने क्रोम बुक में इस्तेमाल कर पाएंगे।

माइक्रोसाॅफ्ट की विंडोज 10 से मिलता है यह फीचर
जिस तरह माइक्रोसाॅफ्ट ने विंडोज 10 के साथ मोबाइल और कम्प्यूटर को एक प्लैटफार्म पर ला दिया है और पीसी में मोबाइल एप्स स्टोर किए जा सकते हैं यह फीचर भा वैसा ही है। इसमें गूगल अपने क्रोम ओएस और एंड्रायॅड ओएस को एक साथ कर रहा है जिससे क्रोम ओएस यूजर एंड्राॅयड फोन में चलने वाले एप्स को क्रोमबुक में भी चला सके।


Latest News