अब फ्री में नहीं सुन सकेंगे Radio!

  • अब फ्री में नहीं सुन सकेंगे Radio!
You Are HereGadgets
Saturday, January 16, 2016-2:13 PM
जालंधर: म्युजिक स्ट्रीमिंग में ''आई टयून रेडियो'' एप्पल की तरफ से सबसे पहला कदम था। आज से कंपनी ने अपने ग्राहकों को ई -मेल के द्वारा यह बताना शुरू कर दिया है कि iTunes रेडियो अब फ्री नहीं है। एड-सपोरटिड iTunes रेडियो अब वह ही सुन सकेंगे जो कि एप्पल म्युज़िक सब्स्क्रिप्शन के लिए पे करेंगे। इस का मतलब यह है कि iTunes यूज़रों के लिए beats 1 ही सिर्फ अकेला फ्री म्युजिक का आप्शन बच गया है। यह बदलाव जनवरी के अंत तक आ जाएगा।
 
इस पर एप्पल का कहना है कि हम बीट्स वन को पूरी तरह फ्री ब्राडकास्ट सर्विस बनाने जा रहे हैं। एड -सपोरटिड म्युजिक जनवरी के अंत तक लांच हो जाएगा। इस के साथ ही iTunes रेडियो को ओर विकसित किया जा रहा है और यूजर्स को इस में पहले 3महीनों का फ्री ट्रायल मिलेगा जिस में रेडियो म्युज़िक इनकलूडिड है।