Wednesday, October 9, 2019-11:02 AM
गैजेट डैस्क: Apple ने अपनी MacBook के लिए नई ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट MacOS Catalina को जारी कर दिया है। इस लेटैस्ट अपडेट को एप स्टोर के जरिए डाउनलोड और इंस्टाल किया जा सकता है, हालांकि इन्हें अभी कुछ मॉडल्स पर मुहेया करवाया जा रहा है।
इन मॉडल्स पर इंस्टाल कर सकेंगे अपडेट
- 12 इंच मैकबुक
- 2012 या उससे बाद में आए मैकबुक एयर और मैकबुक एयर प्रो
- 2012 और उससे बाद में आए मैक मिनी
- 2012 और उससे बाद के आईमैक, आईमैक प्रो
- साल 2013 और उससे बाद के मैक प्रो पर इस अपडेट को इंस्टाल किया जा सकता है।
मिली गानें सुनने के लिए खास एप
नए MacOS Catalina में यूजर्स को म्यूजिक, टीवी और पॉडकास्ट के लिए अलग एप मिली है। नई गेमिंग सर्विस एप्पल आर्केड को भी मैकओएस कैटलीना का हिस्सा बनाया गया है। वहीं इसमें पहली बार स्क्रीन टाइम फीचर की सुविधा उपलब्ध की गई है। इस ओएस की एक और खास बात है कि यह वॉइस कंट्रोल फीचर के साथ आता है।
Edited by:Hitesh