एप्पल के एप्प स्टोर से हटाए 250 से अधिक App

  • एप्पल के एप्प स्टोर से हटाए 250 से अधिक App
You Are HereGadgets
Tuesday, October 20, 2015-12:16 PM
वाशिंगटन: एप्पल ने अपने एप्पल स्टोर से करीब 250 से अधिक एप्प हटा दिए हैं जो चीन की एक कंपनी द्वारा विकसित गोपनीय सॉफ्टवेयर किट के जरिए फोन से व्यक्तिगत सूचना इकट्ठा करते थे।  
 
एप्पल ने एक बयान में कहा ‘‘हमने एक एेप्लिकेशन समूह की पहचान की है जो तृतीय पक्ष विज्ञापन इकाई एसडीके का उपयोग कर रहे हैं जो निजी एपीआई का उपयोग करते हैं ताकि ई-मेल पते, रूट डाटा जैसी निजी जानकारी अपनी कंपनी के सर्वर को देते हैं।’’  एसडीके का विकास चीन की मोबाइल विज्ञापन प्रदाता यूमी ने किया है।  
 
कंपनी कहा ‘‘यह हमारी सुरक्षा और निजता दिशानिर्देश का उल्लंघन है। यूमी के एसडीके का उपयोग करने वाले एप्प को एप्प स्टोर से हटाया जाएगा और नया एेप यदि एसडीके का उपयोग कर रहा होगा तो इसे एप्प स्टोर में शामिल नहीं किया जाएगा।’’  कंपनी ने कहा ‘‘हम डेवलपरों के साथ उनके एप्प के उन्नत माडल हासिल करने पर विचार कर रहे हैं जो उपभोक्ताओं के लिए सुरक्षित हैं।’’ 

Latest News