Saturday, September 26, 2015-10:02 PM
जालंधर : दो भारतीय-अमरीकी वैज्ञानिकों ने एक नया स्मार्टफोन एप डिजाइन किया है जो आपके अनियमित खाने की आदत को रिकार्ड करेगा और आपकी कुछ बुरी आदतों में सुधार लाएगा। साॅल्क इंस्टिट्यूट के Satchidananda Panda और Shubhroz Gill ने यह एप विकसित किया है जो इकट्ठा, व्याख्या और मानव में भोजन के सेवन के पैटर्न का विश्लेषण करता है।
यह एप साधारण तरीके से काम करता है जिसमें यूजर को सिर्फ खाने से लेकर पीने वाले पानी तक की तस्वीरें सैंड करनी है। और तो और दिन में कूकीज (बिस्कुट) आदि खाने पर भी ऐसा ही करना है। हर क्लिक डाटा और समय को रिकार्ड करता है। यूजर्स जिसमें 21 से 55 साल तक के मर्द और औरतें शामिल है वह अपनी डाइट को मेनेज नहीं कर पाते और इसी काम में यह एप मदद करेगा।