वर्चुअल वर्ल्ड में ले जाएंगे ये बैस्ट गूगल Cardboard एप्स

  • वर्चुअल वर्ल्ड में ले जाएंगे ये बैस्ट गूगल Cardboard एप्स
You Are HereGadgets
Sunday, September 27, 2015-2:58 PM

जालंधर : वर्चुअल रिएलिटी (VR) के अनुभव को लेकर Oculus Rift और सोनी Project Morpheus की बहुत चर्चा है। लेकिन इस समय अगर आप VR का एक्सपीरिएंस लेना चाहते हैं तो गूगल Cardboard और इसके एप्स से यह मुमकिन हो सकता है। Cardboard एक कम कीमत वाला ङ्कक्र है और एप्प डिवैल्पर्स के लिए इस VR को सपोर्ट करने वाले एप्स बनाना भी आसान है। आप भी गूगल Cardboard को खरीद सकते हैं और इसके अनुभव को टैस्ट कर सकते हैं। यहां हमारे पास कुछ बैस्ट VR इनेबल्ड एप्स हैं जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं -

Titans of Space
अगर आप अपने कमरे में बैठे-बैठे सोलर सिस्टम का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो इस एप की मदद से ऐसा हो सकता है। यह एप आपको स्पेस में ले जाएगा। ब्लूटूथ कंट्रोल पैड की मदद से स्पीड को भी कंट्रोल किया जा सकता है और साधारण तौर पर मैन्यू बटन को देखने से टूर शुरू किया जा सकता है।

War of Words VR
सुंदर और संभवत: अब तक का सबसे अच्छा VR एप्प। इसका युद्ध-काल अनुभव VR की मदद से आपको 1916 में ले जाएगा। इसमें Siegfried Sassoon's की कविता ‘द किस’ को पढऩे के लिए कहा जाता है और अविश्वसनीय रूप से डर का माहौल पैदा किया जाता है।

Sisters

इसे देखते हुए सावधान रहें क्योंकि इस एप में मोबाइल VR और गूगल Cardboard की सहायता से सच में डर का एहसास होता है। यह प्लेयर को 360 डिग्री एंगल में दृश्यों और ऑडियों के साथ भय का अनुभव देता है। इसका फुल अनुभव लेने के लिए ङ्कक्र के साथ हैडफोन्स की जरूरत भी पड़ती है। 

VRSE - Sundance Selection
यह एप वर्चुअल रिएलिटी के साथ यूनिवर्स का अनुभव करवाता है जिसे Cardboard के साथ और इसके बिना भी देखा जा सकता है। इसमें शुरूआत एक खूबसूरत झील से होती है जहां पर आप ड्रैगन फ्लाइज के झुंड को उड़ते हुए देखेंगे।

Volvo Reality
क्या आप Volvo XC90 की टैस्ट ड्राइव लेना चाहते हैं? इस एप की मदद से ऐसा हो सकता है जो XC90 खरीदे बिना इसे चलाने का अनुभव करवाएगा। स्वीडिश कार जायंट, R/G और VFX स्टूडियो Framestore की भागीदारी इसका परिणाम है।

Google Cardboard
गूगल का आधिकारिक Cardboard एप भी इस लिस्ट में शामिल है। यह आपको वर्चुअल रिएलिटी की मदद से गूगल अर्थ में चारों ओर उड़ान भरने की सुविधा, स्ट्रीट व्यू का दौरा, बड़ी स्क्रीन पर यूट्यूब वीडियो देखने और 360 डिग्री वीडियो देखने का बेसिक शिक्षण देता है। मगर इसका बैस्ट फीचर है स्मार्टफोन से फोटो स्फीयर को कैप्चर करने की सुविधा।

Glitcher VR
बहुत कम VR एप्स हैं जो आपके स्मार्टफोन कैमरा के द्वारा हाई टैक इमेज जनरेट कर सकें और उनमें से Glitcher सबसे बढिय़ा है। यह एप फोन के कैमरा इनपुट में 9 अलग-अलग प्रकार के फिल्टर्स को लगा देता है। इसका सबसे हैरान करने वाला फीचर है वॉयस कंट्रोल। Cardboard में मैगनेट स्विच को इस्तेमाल कर आप वॉयस कमांड द्वारा फिल्टरों के बीच में स्विच, वीडियो रिकार्ड, फोटोग्राफ्स और फ्लैश लाइट को एक्टिवेट कर सकते हैं।

Orbulus
हर किसी को यह एप्प तो डाऊनलोड करना ही चाहिए। यह एप्प फोटो स्फीयर के जरिए आपको बेहतरीन नजारों में ले जाता है। इस एप्प से आप चारों तरफ का नजारा देख सकते हैं। चाहे रात के दृश्य में कोई शहर हो या दिन में कोई आर्ट गैलरी, सभी नजारे 360 डिग्री में लिए जा सकते हैं।


Latest News