इस नए फीचर्स से फेसबुक पर हिंदी लिखना हुआ और भी आसान

  • इस नए फीचर्स से फेसबुक पर हिंदी लिखना हुआ और भी आसान
You Are HereGadgets
Monday, April 25, 2016-4:47 PM

जालंधर: सोशल नेटवर्किंग जायंट फेसबुक ने अपनी एंड्रॉयड एप का नया लाइटवेट हिंदी एडिटर वर्जन रिलीज किया है, जो यूजर्स को हिंदी में पोस्ट करने में मदद करेगा।

इस फीचर को एप की सेटिंग्स में जाकर ऑन कर देने से आपको अपडेट और कमेंट टाइप करते वक्त रोमन कैरेक्टर को हिंदी स्क्रिप्ट में बदलने का विकल्प मिलेगा। ध्यान में रहे कि यह फीचर आपके द्वारा रोमन में लिखे गए कैरेक्टर को देवनागरी स्क्रिप्ट में ट्रांसलिट्रेट करेगा। उदाहरण के तौर पर, 'ab hindi mai' इस फीचर के इस्तेमाल के बाद 'अब हिंदी में' बन जाएगा।

उल्लेखनीय है कि एंड्रॉयड पर फेसबुक के वी73 वर्जन को इस नए फीचर के साथ रिलीज किया गया है। इस एप के अंदर ही एक ऑनस्क्रीन कीबोर्ड मौजूद है। अगर आप ट्रांसलिट्रेशन के बाद मिलने वाले हिंदी कंटेंट से संतुष्ट नहीं है तो आप बाई तरफ नजर आ रहे कीबोर्ड आइकन पर टैप करके नए हिंदी शब्द जोड़ सकते हैं, या फिर दाई तरफ नजर आ रहे तीन डॉट पर टैप करके और शब्दों का विकल्प पा सकते हैं।

 


Latest News