Sunday, February 21, 2016-8:25 AM
जालंधर : आॅनलाइन शाॅपिंग वैबसाइट फ्लिपकार्ट के स्मार्टफोन एप की लोकप्रियता दिनो-दिन बढ़ रही है। इस बात का अंदाजा खुद से नहीं बल्कि इस बात से लगा सकते हैं कि फ्लिपकार्ट एप पहला भारतीय एप बन गया है जिसने 50 मिलियन से ज्यादा डाऊनलोड्स के आंकड़े को पार कर लिया है। फ्लिपकार्ट एप ने फरवरी के पहले सप्ताह इस आंकड़े को छूआ था।
फ्लिपकार्ट ने एक बयान जारी कर कहा कि फ्लिपकार्ट एप गूगल प्ले पर 1.7 मिलियन लोगों के औसत स्कोर 4.2 के साथ भारत में उच्चतम दर का शाॅपिंग एप है। सिमिलरवैब रिसर्च में इस बात की जानकारी दी गई है कि देश में ई-कामर्स का 47 प्रतिशत ट्रैफिक फ्लिपकार्ट एप पर हावी है।
फ्लिपकार्ट और मिंत्रा को मिलकर 63 प्रतिशत जबकि अमेजन को 15.86 प्रतिशत और स्नैपडील को 13.84 प्रतिशत हिट्स मिलते हैं। उल्लेखनीय है कि स्मार्टफोन के ज्यादा प्रयोग के कारण कई ई-कामर्स कम्पनियां अपने एप बना रही हैं।