ग्रुप मैसेजिंग को और भी दिलचस्प बनाएगा गूगल का यह एप

  • ग्रुप मैसेजिंग को और भी दिलचस्प बनाएगा गूगल का यह एप
You Are HereGadgets
Tuesday, May 17, 2016-3:48 PM

जालंधर - किसी भी मैसेजिंग एप के लिए ग्रुप कनवरसेशन को बहुत ही महत्वपूर्ण फीचर माना जाता है। इस बात पर ध्यान देते हुए गूगल ग्रुप मैसेजिंग को दिलचस्प बनाने के लक्ष्य से एक नया एप लांच करने की सोच रहा है। सोमवार को गूगल की तरफ से एक 'स्पेसेस' नाम की एप लांच करने के बारे में ऐलान किया गया है। इस एप के साथ ग्रुप मैसेजिंग को और भी आसान और फास्ट बनाने की कोशिश की जाएगी।

इस 'स्पेसेस' नाम की एप में आरटीकलस, इमेजिस और वीडियो को ग्रुप कनवरसेशन के सेंटर में लाया जाएगा। इस एप के इन -बिल्ट इंटरग्रेशन के साथ गूगल के किसी भी प्रोडक्ट जैसे कि गूगल सर्च, यूट्यूब और क्रोम को स्पेसेस एप में एड किया जा सकेगा। उदाहरण के तौर पर आप किसी फ़्रैंड के साथ किसी मनपसंद यूट्यूब वीडियो या किसी मशहूर आर्टीकल पर बातचीत करने के लिए स्पेसेस एप में एड कर सकेगा। स्पेसेस एप को ऐंड्रायड, आई.ओ.ऐस., डेस्कटॉप और मोबायल वैब्ब पर उपलब्ध किया जाएगा। 


Latest News