इंस्टाग्राम एंड्राॅयड स्मार्टफोन्स पर टैस्ट कर रहा है यह नया फीचर

  • इंस्टाग्राम एंड्राॅयड स्मार्टफोन्स पर टैस्ट कर रहा है यह नया फीचर
You Are HereGadgets
Monday, November 30, 2015-10:40 PM

जालंधर : लोकप्रिय फोटो शेयरिंग सर्विस इंस्टाग्राम एक ऐसे फीचर को टैस्ट कर रही जिसकी यूजर समय से कामना कर रहे थे। दरअसल इंस्टाग्राम मल्टीपल अकाऊंट सपोर्ट फीचर पर काम कर रहा है। इंस्टाग्राम की टीम अभी एंड्राॅयड यूजर्स के साथ इस फीचर को टैस्ट कर रही है और आई.ओ.एस. में इस फीचर के आने की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

अगर कोई यूजर इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहता है तो इंस्टाग्राम के बीटा प्रोग्राम के तहत एप को डाऊनलोड कर मल्टीपल अकाऊंट फीचर को एक्सेस कर सकते हैं। यह फीचर इंस्टाग्राम के v7.12.0 पर उपलब्ध है जिसे APK Mirror फाइल के तौर पर भी डाऊनलोड किया जा सकता है। यूजर सैटिंग्स में जाकर अन्य इंस्टाग्राम अकाऊंट को एड कर सकते हैं। एंड्राॅयड पुलिस के मुताबिक हर इंस्टाग्राम पर यह फीचर दिखाई नहीं देता।


Latest News