ऑनलाइन सीखना चाहते हैं कोई भी भाषा तो यह एप्प करेगी आपकी मदद

  • ऑनलाइन सीखना चाहते हैं कोई भी भाषा तो यह एप्प करेगी आपकी मदद
You Are HereGadgets
Friday, July 29, 2016-1:32 PM

जालंधर - आप अपने स्मार्टफोन का उपयोग ना केवल फोटाग्राफी और इंटरनेट सर्फिंग के लिए करते हैं। बल्कि इसका उपयोग कर आप घर बैठे किसी भी भाषा को आसानी से सीख सकते हैं। भाषा सीखने के लिए डुओलिंगो एप्लिकेशन आपके लिए बेहद मददगार साबित होगी। आगे हम आपको डुओलिंगो एप्लिकेशन के फीचर्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
डुओलिंगो एप्लिकेशन -
इस एप्लिकेशन को खासतौर पर भाषा सीखने के लिए बनाया गया है। शुरूआत में इस एप्लिकेशन का हिंदी वर्जन उपलब्ध नहीं था। किंतु अब हिंदी भाषा जानने वाले उपभोक्ता भी डुओलिंगो का उपयोग कई और भाषाओं को सीखने के लिए कर सकते हैं।
डुओलिंगो को कैसे करें डाउनलोड और उपयोग -
आपको बस अपने स्मार्टफोन में इस एप्लिकेशन को डाउनलोड करना होगा। एंड्रॉयड फोन उपभोक्ताओं के लिए यह एप्लिकेशन गूगल प्ले स्टोर पर बिल्कुल मुफ्त में उपलब्ध है। इससे आप हिंदी में टाइप कर आसानी से अंग्रेजी सीख सकते हैं। वहीं अंग्रेजी भाषा उपयोगकर्ता भी यहां दी गई 16 भाषाओं में से किसी का भी चयन कर उसे सीख सकते हैं। इन 16 भाषाओं में अंग्रेजी के अलावा स्पैनिस, फ्रेंच, जर्मन, इटेलियन, पुर्तगाली, डच, रशियन और टर्किश आदि शामिल हैं।
इस एप्प को डाउनलोड करने के लिए इस दिए गए लिंक पर जाएं -
Link


Latest News