Wednesday, March 9, 2016-11:00 AM
जालंधर: गूगल ने हाल ही में अपने सभी एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम्स को लेकर एक नया अपडेट स्टैट्स पेश किया है जिसमें कंपनी ने अपने सबसे ज्यादा यूज़ होने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम्स एंड्रॉयड Lollipop के बारे में बताया कि इस OS को मार्च के प्रारंभ तक 36.1 प्रतिशत डिवाइसिस में यूज़ किया जा रहा है जो कि अब तक की सबसे ज्यादा एंड्रॉयड यूजर्स की तादाद है। गूगल के फॉर्मर OS KitKat's को भी यूजर्स ने काफी पसंद किया था जिसका उपयोग भी अब 34.3 प्रतिशत तक पहुंच गया है।
आपको बते दें कि एंड्रॉयड के Lollipop वरजन को रिलीज़ हुए 16 महीनो से उपर का समय हो गया है लेकिन अभी एंड्रॉयड के नए वरजन Marshmallow को लांच हुए 5 महीने ही हुएं है जिसमें इसके यूज़र्स 2.3 प्रतिशत तक पहुंच गए है। Lollipop OS के यूजर्स का कहना है कि उन्होंने इसके अपडेट या अपग्रेड को लेकर काफी समय प्रतीक्षा की है लेकिन कंपनी इस बात पर ध्यान न देते हुए नए Marshmallow OS को LG G5 और Samsung Galaxy S7 में उपलब्ध करवा रही है।