अगर आपका भी है इस सोशल साइट पर अकाऊंट तो जल्द बदल दें पासवर्ड

  • अगर आपका भी है इस सोशल साइट पर अकाऊंट तो जल्द बदल दें पासवर्ड
You Are HereGadgets
Tuesday, May 31, 2016-1:26 PM

जालंधर : आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन माई स्पेस नाम की एक सोशल मीडिया साइट के 427 मिलियन अकाऊंट्स हैक हो चुके हैं। हालांकि फेसबुक और ट्विटर के दौर में माई स्पेस बीते जमाने की बात लगती है लेकिन फिर भी इसके हर महीने 50 मिलियन एक्टिव यूजर हैं। भारत में यह ज्यादा मशहूर नहीं है और अगर किसी ने माई स्पेस पर अपना कआऊंट बनाया हुआ है तो अपना डाटा बचाने के लिए जल्द से जल्द एक सिक्योर पासवरड लगा लें क्योंकि माई स्पेस के हैक हुए 427 मिलियन अकाऊंटस के पासवर्ड्स को हैकर सिर्फ 2,800 डालर में लीक करना चाहता है।
 
इससे पहले लिंक्डइन के अकाऊंटस भी हैक हो चुके हैं और लिंक्डइन की तरफ से कुछ यूजर्स को सिक्योरिटी ब्रीच करके लीगल नोटिस भी भेजे जा चुके हैं। माईस्पेस और अन्य सोशल नैटवर्किंग साईट्स का प्रयोग करने वालों को यह ही सलाह दी जाती है कि अपने पासवर्ड स्ट्रोंग रखने और के समय साथ-साथ उसे बदलते भी रहें। 


Latest News