घर हो या स्कूल, ये एप करेगी बच्चों की सुरक्षा

  • घर हो या स्कूल, ये एप करेगी बच्चों की सुरक्षा
You Are HereGadgets
Monday, June 20, 2016-1:28 PM

जालंधर : घर में माता-पिता तो स्कूल में अध्यापक और प्रशासन बच्चे की सुरक्षा को लेकर चिंता में रहते हैं लेकिन अब यह चिंता खत्म होने वाली है। अब एप की मदद से बच्चे के बारे में पल-पल की जानकारी स्मार्टफोन एप पर मिलेगी। दिल्ली और गुडगांव के कुछ स्कूलों ने इस एप का उपयोग भी शुरू कर दिया है।

गुड़गांव की इवोएक्सवाईजेड टैक्नोलॉजीस कम्पनी ने स्कूल और अभिभावकों के लिए इवोस्कूल नाम से ऐसी प्रणाली विकसित की है जो बच्चे के घर से स्कूल बस में जाने, स्कूल में दाखिल होने और घर वापस आने तक की सारी गतिविधियों के बारे में जानकारी देगी। स्मार्टफोन पर मिलने वाली इस जानकारी से शिक्षक बच्चे के प्रदर्शन की जानकारी भी अभिभावकों तक पहुंचा सकेंगे।

कम्पनी की संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी शिल्पा माहना भटनागर ने भाषा से कहा कि इस प्रणाली के तहत हम बच्चों को ब्लूटूथ तकनीक से लैस बैच (Batch) देते हैं। बच्चे के माता-पिता को एक मोबाइल एप डाउनलोड करना तो स्कूल वालों को अपनी बस और परिसर में एक विशेष प्रकार का हार्डवेयर लगवाना होता है, जिससे बच्चे पर पूरी निगरानी रहती है।


Latest News