अब बिना इंटरनैट के भी काम करेगा यह लोकप्रिय एप

  • अब बिना इंटरनैट के भी काम करेगा यह लोकप्रिय एप
You Are HereGadgets
Wednesday, August 24, 2016-12:14 PM

जालंधर : फोटो को क्रिएटिव आर्ट में बदलने वाला प्रिज्मा एप बेहद कम समय में बहुत लोकप्रिय हो गया है लेकिन इसे चलाने के लिए इंटरनैट की जरूरत पड़ती है जिसे एक समस्या के तौर पर देखा जा सकता है। प्रिज्मा के नए अपडेट से यह समस्या भी खत्म हो जाएगी। प्रिज्मा ने 2.4 वर्जन को आई.ओ.एस. डिवाइसिस के लिए पेश किया है जिससे यह एप आॅफलाइन भी काम करेगा।

प्रिज्मा एप के साथ एक यह समस्या भी थी कि फोटो को आर्टवर्क देने के लिए काफी समय लगता था लेकिन आॅफलाइन मोड से यह काम भी आरान हो जाएगा। हालांकि प्रिज्मा के नए वर्जन में आधे फिल्टर ही दिए गए हैं और अाने वाले समय में बाकी के फिल्टरों को भी इसमें शामिल किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि 52 मिलियन यूजर्स ने प्रिज्मा एप को डाऊनलोड किया है और 4 मिलियन यूजर्स हर दिन इस एप का प्रयोग करते हैं।


Latest News