मैप्स को अगले लेवल पर ले जाएगी गूगल की नई 3D टेक्नोलॉजी (वीडियो)

You Are HereGadgets
Sunday, May 15, 2016-4:18 PM

जालंधर - गूगल मैप्स में आप पूरी दुनिया के नक्शे तो देख सकते हैं परन्तु यदि यह मैप आपको बिलडिंग के भीतरी नक्शे भी दिखाए तो कितना बेहतर होगा। इस बात पर ध्यान देते हुए हाल ही में गूगल अपने मैप्स में प्रोजेक्ट टैंगो नाम की नई टेक्नॉलॉजी एड करने जा रही है, जो यूजर्स के कैमरे से उसके आस-पास की जगह का 3डी मैप दिखाएगी।

एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस साल के दौरान इस टेक्नॉलॉजी को लाने के बारे में सोच रही है। इतना ही नहीं कंपनी इस प्रोजेक्ट टैंगो का प्रयोग किसी स्टोर की शैल्फ पर रखे गए प्रोडक्टस के बारे में गाईड करने और एक्स्ट्रा इन्फारमेशन देने के लिए भी करेगी। कंपनी का कहना है कि इस टेक्नॉलॉजी को कंपनी बिनी यूजर से पैसे खर्च करवाए पेश करेगी।


Latest News