जल्द ही भारत में लांच होगी स्कोडा की यह नई कार

  • जल्द ही भारत में लांच होगी स्कोडा की यह नई कार
You Are HereGadgets
Friday, July 29, 2016-4:06 PM

जालंधर - अॉटो फील्ड की जानी-मानी कंपनी स्कोडा जल्द ही भारत में नई कार आॅक्टेविया वीआरएस लांच करने वाली है। आॅक्टेविया वीआरएस प्रीमियम सेडान स्कोडा की हाई परफॉर्मेंस वर्जन कार होगी। इंटरनेशनल मार्केट में आॅक्टेविया वीआरएस में 2.0 लीटर टबोचार्ज पेट्रोल इंजन लगा है जो 210 बीएचपी की ताकत और 350 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।

इस कार में 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड डीएसजी आॅटो गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। यह कार 0-100km/h की स्पीड महज 6.8 सेकंड में ही पकड़ लेती है। स्कोडा आॅक्टेविया वीआरएस के एक्सटीरियर में स्टैंडर्ड आॅक्टेविया के मुकाबले कई बदलाव किए गए हैं। चौड़े एयरडक्ट वाले फ्रंट बम्पर के साथ इस कार की फ्रंट ग्रिल पर 'वीआरएस' बैज भी लगा होगा। 


Latest News