व्हाट्सएप को टक्कर देने के लिए टेलिग्राम ने एप में शामिल किए कई कमाल के फीचर्स

  • व्हाट्सएप को टक्कर देने के लिए टेलिग्राम ने एप में शामिल किए कई कमाल के फीचर्स
You Are HereApps
Sunday, February 16, 2020-4:38 PM

गैजेट डैस्क: व्हाट्सएप को कड़ी टक्कर देने के लिए टेलिग्राम ने अपनी एप में कई कमाल के फीचर्स को शामिल किया है। टेलिग्राम के वर्जन 5.15 में यूजर्स को कई नए फीचर्स मिले हैं, जिनमें फास्ट मीडिया व्यूअर, अपडेटेड प्रोफाइल पेजेस और पीपल नियरबाई 2.0 आदि शामिल हैं। आइये जानते हैं इन फीचर्स के बारे में...

Fast Media Viewer

इस फीचर की मदद से यूजर्स मीडिया फाइल्स को स्क्रीन के राइट या लेफ्ट एज पर टैप करके स्क्राल कर सकते हैं। आपको बता दें कि ये फीचर एप के ऑल मीडिया सेक्शन्स में ही काम करेगा।

Updated Profile Pages

दूसरा फीचर अपडेटेड प्रोफाइल पेजिस है जिसमें यूजर्स अपने सेव्ड कॉन्टैक्स्ट की प्रोफाइल पिक्चर्स को भी स्क्रॉल कर पाएंगे। इसके अलावा उन्हें बाकियों के साथ शेयर भी कर सकेंगे।

People Nearby 2.0

इस तीसरे फीचर की मदद से यूजर्स आपस में कॉन्टैक्ट इन्फॉर्मेशन शेयर कर सकते हैं। इसके जरिए यूजर्स नए लोगों के साथ कनैक्ट हो सकेंगे और मिल भी सकेंगे। यूजर्स को बस कॉन्टैक्ट्स पर टैप करने के बाद People Nearby ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा। टेलिग्राम की ओर से 17 नए एनिमेटेड इमोजी भी रोलआउट किए गए हैं।


Edited by:Hitesh

Latest News