Youtube से वीडियो डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका

  • Youtube से वीडियो डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका
You Are HereGadgets
Wednesday, May 4, 2016-4:33 PM

जालंधर: वीडियो-शेयरिंग वेबसाइट यू-ट्यूब पर वीडियो देखना हर किसी को अच्छा लगता है लेकिन इससे वीडियो डाउनलोड करने के लिए आपको कोई-न-कोई सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ती है। आज हम आपके लिए एक ऐसी ट्रिक लेकर आएं है जिससे आप यू-ट्यूब से कोई भी वीडियो बिना किसी सॉफ्टवेयर के आसानी से डाउंनलोड कर सकेंगे।
वीडियो डाउंनलोड करने के लिए आपको इन दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा -
स्‍टेप 1 -
सबसे पहले यू-ट्यूब के लिंक पर जाकर अपने पसंदीदा वीडियो या सांग को सर्च कर ओपन कर लें।
स्‍टेप 2 -
उसके बाद वीडियो को प्‍ले करते ही यूआरएल में जाकर Youtube के आखिरी तीन वर्ड (ube) को हटा दें और एंटर (Enter) कर दें। ऐसा करने से यह लिंक आपको सीधे Yout.com लिंक पर ले जाएगा। 
स्‍टेप 3 -
इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको वीडियो फॉर्मेट ऑप्‍शन मिलेंगी, यानी कि आपको एमपी 3 या एमपी 4 दोनों में से एक को डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा। इसके नीचे 'रेड डॉट' में रिकॉर्ड ऑप्‍शन दी गई होगी जिस पर क्‍िलक करते ही वीडियो आसानी से डाउनलोड होकर आपकी डिवाइस में सेव हो जाएगी।


Latest News