Monday, December 14, 2015-9:15 PM
जालंधर : क्या आपने भी कभी फेसबुक को छोड़ने की कोशिश की है? अगर की है तो क्या आप इसमें सफल हुए हैं। हो सकता है कि कुछ लोग सफल हुए हो लेकिन कई ऐसे भी है जिन्हें इस बारे मे सोचना भी नगुजारा है। कॉनन यूनिवर्सिटी में हुए एक शोध में यह पता लगा है कि जो लोग फेसबुक के आदी हो चुके हैं, उनके लिए इसे छोड़ना बहुत मुश्किल है।
उनकी तरफ से ये 5 कारण बताए गए कि क्यों लोग फेसबुक को नहीं छोड़ पाते :
- पहला कारण है इसकी बुरी आदत। लोग फेसबुक को इस तरह लेते हैं कि उनको लगता है कि वह इसके बिना रह ही नहीं सकते।
- अगर आप कोशिश भी करेंगे तो पहले 10 दिनों तक आप कोई ब्राउजर खोलने पर अपने आप 'F' टाईप करेंगे।
- लोग फेसबुक इसलिए भी ज्यादा इस्तेमाल करते हैं ताकि यह जान सके कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं। इसलिए लोग बार-बार लॉगइन करते हैं।
- यूजर का मूड भी उसे लॉगइन करन को मजबूर करता है।
- कुछ लोग एक बार लागआउट करके वापिस लॉगइन नहीं करते क्यूोंकि उनके पास इसके इलावा टविटर जैसे ओर भी सोशल साईटें होती हैं।
इस सर्वे से पता लगाया गया है कि लोग फेसबुक को छोड़ना तो चाहते हैं लेकिन ऐसा कर नहीं पाते और लोग टैकनॉलॉजी के साथ अपनी सोशल लाइफ को ज्यादा बहतर मानते हैं।