Saturday, March 14, 2020-6:13 PM
गैजेट डैस्क: टिकटॉक के लिए वर्ष 2020 का फरवरी महीना दूसरा सफल महीना साबित हुआ है। फरवरी महीने में टिकटॉक ने डाउनलोडिंग के मामले में व्हाट्सएप और फेसबुक को भी पीछे छोड़ दिया है। फरवरी महीने में एंड्रॉयड और iOS प्लैटफोर्म्स पर टिकटॉक कुल मिला कर दुनिया की सबसे ज्यादा डाउनलोड की जाने वाली एप बन गई है।
- सेंसर टॉवर की नई रिपोर्ट में बताया है कि डाउनलोडिंग और रेवेन्यू ग्रोथ के मामले में टिकटॉक के लिए फरवरी महीना काफी बेहतर रहा है। टिकटॉप एप ने फरवरी महीने में अपने ही 104.7 मीलियन डाउनलोडिंग के रिकॉर्ड को तोड़ 112.9 मीलियन डाउनलोड्स का आंकड़ा छू लिया है। फरवरी में टिकटॉक का रेवेन्यू 50.4 मीलियन डॉलर रहा जिसमें पिछले साल फरवरी की तुलना में 784.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। यानी टिंडर और यूट्यूब के बाद अब टिकटॉक तीसरी दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली नॉन-गेम एप बन गई है।
Edited by:Hitesh