Wednesday, May 11, 2016-5:34 PM
जालंधर : फेसबुक के स्वामित्व वाली कम्पनी व्हाट्सएप मैसेजिंग एप अब डैस्कटाॅप्स पर भी आ गया है। लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग कम्पनी ने घोषणा की है कि उनके एप अब पीसी और मैक ओएस के लिए उपलब्ध है। व्हाट्सएप का पीसी एप विंडोज 8 पीसी, मैक ओएस 10.9 और उससे उपर के वर्जनों पर चलेगा।
यह एप व्हाट्सएप वैब जैसा ही है जो आपके मोबाइल में इंस्टाॅल व्हाट्सएप को सिंक कर लेगा। कम्पनी के मुताबिक मोबाइल डिवाइस की तरह ही यह उसका मिरर वर्जन है। एप को डाऊनलोड करने के लिए यूजर https://www.whatsapp.com/download में जाकर इसे डाऊनलोड कर सकते हैं। पीसी में एप को इस्तेमाल करने के लिए मोबाइल में पड़े व्हाट्सएप के क्यूआर्ड कोर्ड को स्कैन करना होगा जैसे व्हाट्सएप वैब में होता है।